Breaking

6/recent/ticker-posts

Mi Tv 4A Horizon Edition vs OnePlus Tv 32Y1 32 inches Hindi

Mi TV 32 inch Vs OnePlus Tv 32 inch


इस आर्टिकल में आप लोग जानेंगे कि आपको Mi 4A Horizon Edition 32 inch Tv लेनी चाहिए या  OnePlus 80 cm (32 inches) Y Series HD Ready LED Smart Android TV 32Y1 (Black) (2020 Model) लेनी चाहिए इस बात को बारीकी से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Mi Tv 4A Horizon Edition vs OnePlus Tv 32Y1 32 inches Hindi


सबसे पहले बात करते हैं इन दोनों ही टीवी में क्या-क्या चीजें एक जैसी देखने को मिलती है उसके बाद बात करेंगे इन दोनों टीवी में क्या-क्या अलग है जिसकी वजह से हमें कौन सी टीवी खरीदनी चाहिए।

समानता


1. एक TV Xiaomi कंपनी की है दूसरी TV OnePlus कंपनी की है 
2. यह दोनों ही टीवी स्मार्ट टीवी है और दोनों ही टीवी एंड्राइड पर चलती है 3.इसमें एंड्राइड वर्जन 9 मिल जाता है 
4. दोनों ही टीवी में एक जीबी की रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है 
5. डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो दोनों ही टीवी एचडी प्लस डिस्पले को सपोर्ट करती है जो 720p है 
6. इन दोनों ही टीवी का डिस्प्ले साइज 32 इंच है इन दोनों ही टीवी में कंपनी ने 
7. वह सभी फीचर दिए हुए हैं जो दूसरी कंपनियां अपनी स्मार्ट टीवी यानी अपनी एंड्राइड टीवी में देती है। 
8. अगर स्पीकर की बात की जाए तो दोनों में 20w के स्पीकर मिलते हैं 
9. दोनों ही टीवी 2020 में लॉन्च हुई है। 
10. अब बात कर लेते हैं इन दोनों ही टीवी की कीमत की इन दोनों टीवी की कीमत समान है 15,999 rs.

असमानता


अब जानते हैं दोनों ही टीवी में क्या-क्या असमानता है जिससे हम जान सके इन दोनों ही टीवी में आपको कौन सी खरीदनी चाहिए। 

1. Horizon Edition में बहुत ही कम Bazels देखने को मिलते हैं जबकि दूसरी टीवी में मोटे Bazels देखने को मिलते हैं इसका बॉडी टू स्क्रीन Ratio 96% है। 
2. OnePlus 80 cm (32 inches) 32Y1 Tv Mi TV Horizon Edition के मुकाबले ज्यादा तेज ओपन होती है मतलब जब भी स्विच को ऑन किया जाता है तो OnePlus टीवी जल्दी खुलती है
3. Xiaomi टीवी में कंपनी ने ब्लूटूथ 4.2 दिया है और OnePlus टीवी में कंपनी ने ब्लूटूथ 5.0 दिया है
4. OnePlus 80 cm (32 inches) 32Y1 की पिक्चर quality ज्यादा अच्छी नहीं है Mi TV Horizon Edition की पिक्चर quality OnePlus Tv के मुकाबले ज्यादा अच्छी है
5. Mi TV Horizon Edition का User Interface OnePlus Tv के मुकाबले ज्यादा अच्छी है

Post a Comment

0 Comments