Airtel ने 5G का प्रदर्शन भारत के अंदर कर दिया है।
28 जनवरी 2021 को भारत के अंदर टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 5G का प्रदर्शन कर दिया है इस दौरान जो भी घटना घटित हुई है उसको जानने के लिए पूरा पढ़ें।
एयरटेल ने अपने 5G नेटवर्क को भारत के अंदर हैदराबाद शहर में अपने उपयोगकर्ताओं के लिए 5G का प्रदर्शन कर दिया है इस दौरान 5G की अधिकतम स्पीड तीन गीगाबाइट्स तक दिखाई गई है एयरटेल ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए यह भी सूचना दी है कि आने वाले समय में हम 5जी के लिए पूरी तरह तैयार है।
Airtel has demonstrated its 5G network in India in Hindi
एयरटेल ने 5G की स्पीड को दिखाने के लिए 1800 मेगा हर्ट्ज वाले बैंड को काम में दिया है। इसी क्रम में 5G की स्पीड को टेस्ट करने के लिए एयरटेल ने डायनेमिक स्पेक्ट्रम sharing टेक्नोलॉजी को काम में लिया है। इसका मतलब होता है जो भी 4G पर बैंड काम कर रहे हैं उन्हीं बैंड पर कुछ सॉफ्टवेयर की मदद से उनको अपडेट किया जाए और वह 5जी की शुरुआती स्पीड तक काम कर सकते हैं और इसमें टेलीकॉम कंपनी को खर्चा भी कम करना पड़ेगा और सबसे अच्छी बात इस काम को बहुत ही जल्दी किया जा सकता है क्योंकि जब कोई नया सेटअप लगाया जाता है तब उसमें ज्यादा समय लग जाता है और इस टेक्नोलॉजी की मदद से सॉफ्टवेयर को अपडेट करके 5G की शुरुआती स्पीड को काम में लिया जा सकता है।
इस दौरान 5G नॉन स्टैंड अलोन मोड को उपयोग में लिया गया है।
5G स्मार्टफोन पर टेस्टिंग
एयरटेल ने अपने 5G नेटवर्क को दो स्मार्टफोन पर टेस्ट किया है उनमें से पहले स्मार्टफोन का नाम oppo RReno 5 Pro 5G है और दूसरे स्मार्टफोन का नाम oppo find X2 Pro है।
5G के प्लान।
अगर 4G बैंड पर ही 5G को अपग्रेड कर दिया जाता है कुछ सॉफ्टवेयर की मदद से तो सभी उपयोगकर्ताओं पर 5G के प्लान का ज्यादा असर नहीं होगा क्योंकि कंपनियों को भी ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा तो जब कंपनियों पर ज्यादा खर्चे का दबाव नहीं होगा तो कंपनियां अपने उपयोगकर्ताओं के लिए भी कम से कम खर्चे में ही 5G प्लान देंगी।
कब से आएगी 5G सिम।
एयरटेल ने आज 28 जनवरी 2021 को जो 5G टेस्टिंग हैदराबाद के अंदर किया है उस दौरान एयरटेल है 5G सिम का भी खुलासा कर दिया है एयरटेल ने कहा है जितना जल्दी भारतीय सरकार हमें 5जी की परमिशन दे देती है उतनी ही जल्दी हम भारत के अंदर 5G नेटवर्क को लगाना शुरू कर देंगे और 5G सिम भी भारतीय इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में हम जल्द से जल्द लेकर आएंगे।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.