Samsung Galaxy Unpacked Launch Event.
सैमसंग में अपने गैलेक्सी अनपैक्ड लॉन्च इवेंट में 3 स्मार्टफोन तथा एक सैमसंग गैलेक्सी Buds प्रो ब्लूटूथ ट्रू वॉयरलैस इयरफोन और एक Galaxy SmartTag भी लॉन्च किया है तो कुल मिलाकर सैमसंग कंपनी ने अपने पांच स्मार्ट प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं तो आइए इन तीनों स्मार्टफोन और गैलेक्सी Buds प्रो और Galaxy SmartTag के बारे में विस्तार से जानते हैं।
1. सैमसंग गैलेक्सी Buds प्रो Sound by AKG.
गैलेक्सी Buds प्रो में सैमसंग ने बहुत ही प्रीमियम स्पीकर का उपयोग किया है Buds के अंदर सैमसंग ने एक अलग से बूफर लगाया है इसी वजह से गैलेक्सी Buds प्रो के अंदर दो स्पीकर दिए हैं। और सैमसंग गैलेक्सी Buds प्रो 360 साउंड क्वालिटी के साथ आता है इन TWS ट्रू वॉयरलैस Ear Buds के अंदर एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन जैसी खूबिया है ये टच कंट्रोल के सपोर्ट के साथ आते है।
कीमत तथा उपलब्धता।
सैमसंग गैलेक्सी Buds प्रो 15 जनवरी 2021 से पहली sale होगी तथा इनकी कीमत $199 है। अगर डॉलर की कीमत को भारतीय करेंसी में बदला जाए तो इन सैमसंग Buds प्रो की कीमत ₹15000 के लगभग होती है।
सैमसंग गैलेक्सी Buds प्रो Sound by AKG के बारे में यूट्यूब पर जानने के लिए यहां क्लिक करें।
2. Samsung Galaxy S21 5G
Samsung Galaxy S21 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने Unpacked Launch Event मे लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन बहुत खूबियों के साथ आता है इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.2 इंच की सुपर अमोलेड full HD Plus डिस्पले है और इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले फ्लैट डिस्प्ले है। Galaxy S21 स्मार्टफोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 10 मेगापिक्सल का इन डिस्पले कैमरा दिया है तथा पीछे की तरफ कंपनी ने ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया है जिसमें प्राथमिक कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। स्मार्ट फोन के अंदर कंपनी ने 4000 एमएएच की बैटरी दी है इस स्मार्टफोन के साथ कोई भी चार्जर नहीं मिलता है लेकिन यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है सैमसंग में इस स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। Galaxy S21 स्मार्टफोन में सैमसंग कंपनी ने ip68 की रेटिंग दी है इसका मतलब यह स्मार्टफोन वाटर रेसिस्टेंट है।
कीमत तथा उपलब्धता।
Samsung Galaxy S21 5G 29 जनवरी 2021 से पहली sale होगी तथा इनकी कीमत $799 है। अगर डॉलर की कीमत को भारतीय करेंसी में बदला जाए तो Samsung Galaxy S21 5G की कीमत ₹58440 के लगभग होती है।
Samsung Galaxy S21 5G स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग यूट्यूब पर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
3. Samsung Galaxy S21+ 5G
Samsung Galaxy S21 plus 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने Unpacked Launch Event मे लॉन्च किया है। Galaxy S21 plus स्मार्टफोन भी बहुत खूबियों के साथ आता है Galaxy S21+ स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.7 इंच की infinity O डिस्पले है और Galaxy S21 plus स्मार्टफोन की डिस्प्ले फ्लैट डिस्प्ले है। Galaxy S21 plus स्मार्टफोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 10 मेगापिक्सल का इन डिस्पले कैमरा दिया है तथा पीछे की तरफ कंपनी ने ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया है जिसमें प्राथमिक कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन के अंदर कंपनी ने 4800 एमएएच की बैटरी दी है इस स्मार्टफोन के साथ कोई भी चार्जर नहीं मिलता है लेकिन यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है सैमसंग में इस स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। Galaxy S21+ स्मार्टफोन में सैमसंग कंपनी ने ip68 की रेटिंग दी है इसका मतलब यह स्मार्टफोन वाटर रेसिस्टेंट है।
कीमत तथा उपलब्धता।
Samsung Galaxy S21 plus 5G 29 जनवरी 2021 से पहली sale होगी तथा इनकी कीमत $999 है। अगर डॉलर की कीमत को भारतीय करेंसी में बदला जाए तो Samsung Galaxy S21+ 5G की कीमत ₹73000 के लगभग होती है।
Samsung Galaxy S21+ 5G स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग यूट्यूब पर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
4. Samsung Galaxy S21 Ultra 5G
Samsung Galaxy S21 Ultra 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने Unpacked Launch Event मे लॉन्च किया है। Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन भी बहुत खूबियों के साथ आता है Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.8 इंच की infinity O 2K डिस्पले है और Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन की डिस्प्ले फ्लैट डिस्प्ले है। Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। सेल्फी के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सल का इन डिस्पले कैमरा दिया है तथा पीछे की तरफ कंपनी ने quad कैमरे का सेटअप दिया है जिसमें प्राथमिक कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। स्मार्टफोन के अंदर कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी दी है इस स्मार्टफोन के साथ कोई भी चार्जर नहीं मिलता है लेकिन यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है सैमसंग में इस स्मार्टफोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। सैमसंग कंपनी का स सीरीज के अंदर यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें कंपनी ने स्टाइलस S पेन का सपोर्ट दिया है। Galaxy S21 Ultra स्मार्टफोन में सैमसंग कंपनी ने ip68 की रेटिंग दी है इसका मतलब यह स्मार्टफोन वाटर रेसिस्टेंट है।
कीमत तथा उपलब्धता।
Samsung Galaxy S21 Ultra 5G 29 जनवरी 2021 से पहली sale होगी तथा इनकी कीमत $1199 है। अगर डॉलर की कीमत को भारतीय करेंसी में बदला जाए तो Samsung Galaxy S21 Ultra 5G की कीमत ₹88000 के लगभग होती है।
Samsung Galaxy S21 Ultra 5G स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग यूट्यूब पर देखने के लिए यहां क्लिक करें।
5. Samsung Galaxy SmartTag
Galaxy SmartTag को कंपनी ने Unpacked Launch Event मे लॉन्च किया है। SmartTag को उपयोगकर्ता आपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं तथा SmartTag को जितने भी स्मार्ट डिवाइस है उन सभी से कनेक्ट किया जा सकता है SmartTag की मदद से किसी भी वस्तु को ढूंढा जा सकता है SmartTag से घर के सभी स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है।
कीमत तथा उपलब्धता।
Samsung SmartTag 29 जनवरी 2021 से पहली sale होगी तथा इनकी कीमत $29.9 है। अगर डॉलर की कीमत को भारतीय करेंसी में बदला जाए तो Samsung Galaxy SmartTag की कीमत ₹2200 के लगभग होती है।
5. Samsung Galaxy SmartTag+
Samsung Galaxy SmartTag+ को कंपनी ने Unpacked Launch Event मे लॉन्च किया है। Galaxy SmartTag+ Galaxy SmartTag का अपग्रेड वर्जन है। Galaxy SmartTag Plus में Galaxy SmartTag से भी ज्यादा खूबियां हैं।
कीमत तथा उपलब्धता।
Samsung Galaxy SmartTag+ की 29 जनवरी 2021 से पहली sale होगी तथा इनकी कीमत $39.99 है। अगर डॉलर की कीमत को भारतीय करेंसी में बदला जाए तो Samsung Galaxy SmartTag Plus की कीमत ₹3000 के लगभग होती है।
SmartTag के बारे में यूट्यूब पर जानने के लिए यहां क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.