इस आर्टिकल में आप लोग जानेंगे कि आपको Mi 4A Horizon Edition 32 inch Tv लेनी चाहिए या Mi 4A pro 32 inch Tv लेनी चाहिए इस बात को बारीकी से जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
सबसे पहले बात करते हैं इन दोनों ही टीवी में क्या-क्या चीजें एक जैसी देखने को मिलती है उसके बाद बात करेंगे इन दोनों टीवी में क्या-क्या अलग है जिसकी वजह से हमें कौन सी टीवी खरीदनी चाहिए।
Mi Tv 4A Horizon Edition vs Mi Tv 4A pro 32 inches Who is a better comparison
समानता
यह दोनों ही टीवी एक ही कंपनी की है जिसका नाम Xiaomi है। यह दोनों ही टीवी स्मार्ट टीवी है और दोनों ही टीवी एंड्राइड पर चलती है इसमें एंड्राइड वर्जन 9 मिल जाता है और दोनों ही टीवी में एक जीबी की रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है डिस्प्ले की अगर बात की जाए तो दोनों ही टीवी एचडी प्लस डिस्पले को सपोर्ट करती है जो 720p है इन दोनों ही टीवी का डिस्प्ले साइज 32 इंच है इन दोनों ही टीवी में कंपनी ने ब्लूटूथ 4.2 दिया है अब बात करते हैं port की कनेक्टिविटी की इन दोनों ही टीवी में एक इंटरनेट का port जिसको इथरनेट बोलते हैं और AVI पोर्ट जिसमें डीवीडी कनेक्ट की जाती है 3 HDMI पोर्ट 2 USB पोर्ट एक टीवी एंटीना सॉकेट 1 ईयर फोन पोर्ट कंपनी ने दिए हैं इन दोनों ही स्मार्ट टीवी में 1m की पावर केवल दी है। इन दोनों ही टीवी में कंपनी ने वह सभी फीचर दिए हुए हैं जो दूसरी कंपनियां अपनी स्मार्ट टीवी यानी अपनी एंड्राइड टीवी में देती है। अगर स्पीकर की बात की जाए तो दोनों में 20w के स्पीकर मिलते हैं
अब बात कर लेते हैं असमानता की।
अब जानते हैं दोनों ही टीवी में क्या-क्या असमानता है जिससे हम जान सके इन दोनों ही टीवी में आपको कौन सी खरीदनी चाहिए। सबसे पहले बात करते हैं इन दोनों ही टीवी को कंपनी ने कब लॉन्च किया है। इसमें से एक टीवी जिसका नाम Mi 4A pro 32 inch Tv है यह साल 2019 मे लांच की गई थी और 2020 में Mi 4A Horizon Edition 32 inch Tv को लांच किया गया था। अब जान लेते हैं इन दोनों ही टीवी में क्या-क्या अलग है कंपनी ने Xiaomi Mi 4A Horizon Edition 32inch Tv में कुछ खास अलग से फीचर्स दिए हुए हैं जिनकी हम बात कर लेते हैं यह फीचर Mi 4A pro 32in Tv में देखने को नहीं मिलते हैं।
1. Horizon Edition में बहुत ही कम Bazels देखने को मिलते हैं जबकि दूसरी टीवी में मोटे मोटे Bazels देखने को मिलते हैं इसका बॉडी टू स्क्रीन Ratio 96% है।
2. Horizon Edition Tv दूसरी टीवी के मुकाबले ज्यादा तेज ओपन होती है मतलब जब भी स्विच को ऑन किया जाता है तो यह टीवी जल्दी खुलती है
3. Horizon Edition Tv में किसी भी टाइप का एडवरटाइजमेंट देखने को नहीं मिलता है यह एडवरटाइजमेंट इंटरनेट चलाने पर आते हैं जबकि इस टीवी में किसी भी टाइप का एडवर्टाइजमेंट देखने को नहीं मिलता है यह बहुत अच्छी बात है।
अब बात कर लेते हैं इन दोनों ही टीवी की कीमत की इन दोनों टीवी की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं है सिर्फ ₹1000 का अंतर है
Mi 4A Horizon Edition 32 inch Tv - 15,999₹
Mi 4A pro 32 inch Tv - 14,999₹
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.