Breaking

6/recent/ticker-posts

Motorola Moto Edge S Fist Snapdragon 870 5G Powerful Processor and Cheapest Smartphone in Hindi.

Motorola Moto Edge S


Motorola Moto Edge S Fist Snapdragon 870 5G Powerful Processor and Cheapest Smartphone in Hindi.

Motorola कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है इस स्मार्टफोन का नाम Motorola Moto Edge S है। इस स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा पढ़ें।

What is inside the box of the Motorola Moto Edge S smartphone?

सबसे पहले स्मार्टफोन निकलता है उसके बाद 20 वाट का चार्जर तथा यूएसबी डाटा केबल मिलती है यह डाटा केबल USB A to USB Type-C है। स्मार्टफोन की बॉडी को प्रोटेक्ट करने के लिए कंपनी ने एक सिलिकॉन कवर भी दिया है तथा स्मार्टफोन के साथ कुछ डाक्यूमेंट्स भी दिए हैं और एक सिम इजेक्टर टूल भी दिया है 

Motorola Moto Edge S स्मार्टफोन की बनावट


स्मार्टफोन के सामने की ओर कंपनी ने डिस्प्ले 6.7 इंच की दी है यह डिस्प्ले फुल एचडी प्लस डिस्पले है। तथा 90Hz refresh rate को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने डिस्प्ले में ही 16 + 8 मेगापिक्सल का double सेल्फी कैमरा दिया है यह कैमरा पंच होल के साथ आता है। स्मार्टफोन के दाएं ओर एक पावर बटन है तथा इसी पावर बटन में कंपनी ने फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जिसकी सहायता से स्मार्टफोन को लॉक और अनलॉक किया जा सकता है। तथा पावर बटन के ठीक ऊपर वॉल्यूम बटन दिए हैं जिससे वॉल्यूम को अप एंड वॉल्यूम को डाउन किया जा सकता है। स्मार्टफोन के ऊपर की ओर कंपनी ने नॉइस कैंसिलेशन के लिए एक माइक्रोफोन लगा कर दिया है। स्मार्टफोन के बाएं ओर कंपनी ने सिम ट्रे दी है यह Hybrid स्लॉट के साथ आती है इसमें दो सिम के साथ साथ माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग नहीं किया जा सकता है सिम ट्रे के उपर की ओर कंपनी ने एक डेडीकेटेड shortcut बटन दिया है। स्मार्टफोन के नीचे की ओर कंपनी ने प्राइमरी माइक्रोफोन दिए हैं और टाइप सी पोर्ट दिया है उसी के बगल में स्मार्टफोन के प्राइमरी स्पीकर भी लगे हुए हैं। तथा
 3.5 एमएम का जैक दिया है स्मार्टफोन की पीछे की और कंपनी ने क्वॉड कैमरा का सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है अल्ट्रा वाइड एंगल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है 2 मेगापिक्सल का कैमरा माइक्रो सॉट लेने के लिए दिया है तथा कंपनी ने ToF का कैमरा भी दिया है। इन्हीं कैमरों के साथ कंपनी ने एलईडी फ्लैश लाइट भी दी है।

Motorola Moto Edge S स्मार्टफोन की अनोखी खूबियां।


यह स्मार्टफोन बजट रेंज का स्मार्टफोन है यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर चलेगा। तथा कंपनी ने दावा किया है कि इस स्मार्टफोन में लगातार दो साल तक एंड्रॉयड का अपडेट दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्राइड पर चलता है जिसकी वजह से इस स्मार्टफोन में कोई भी प्रचार देखने को नहीं मिलेंगे तथा ज्यादा स्टोरेज भी मिलेगी। इस स्मार्टफोन में बजट रेंज का प्रोसेसर लगाया है जो क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर है। इस प्रोसेसर की क्लॉक स्पीड 3.2 Ghz है। यह प्रोफेसर बहुत दमदार प्रोसेसर है तथा यह स्मार्टफोन double 5G है। इस स्मार्टफोन को कंपनी सायद दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी। पहला वैरीअंट 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी में आता है दूसरा वेरिएंट 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी का है।

Motorola Moto Edge S स्मार्टफोन की बैटरी तथा चार्जिंग टेक्नोलॉजी।


इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000mh की बड़ी बैटरी की है इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ ही 20 वाट का चार्जर दिया है यह चार्जर इस स्मार्टफोन को थोड़ा धीरे चार्ज करेगा।

Motorola Moto Edge S स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता।

6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी में Motorola Moto Edge S स्मार्टफोन की कीमत ₹21999 होगी। तथा 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी में इस स्मार्टफोन की कीमत ₹22499 होगी।

स्मार्टफोन को खरीदना चाहिए या नहीं।


जिन उपयोगकर्ताओं को Motorola कंपनी के स्मार्टफोन अच्छे लगते हो और एक स्टॉक एंड्राइड स्मार्टफोन लेना चाहते हो तो वह लोग इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments