Motorola Moto G30 vs Poco M3
Motorola Moto G30
Key Highlights
In the Box :-) Handset + Charger + USB Type-C to Type A Cable + User Guide + Sim Tool
Display / Protection :-) 6.51" HD+ / Gorilla Glass 90Hz
Rear Camera :-) 64MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera :-) 13MP
Slot :-) Hybrid
Battery :-) 5000mAh / With 20w Fast Charging Support
OS :-) Android 11
Processor :-) Qualcomm Snapdragon 662
RAM/ROM :-) 4GB/64GB
Price :-) 10999/-
Motorola Moto G30
मोटोरोला कंपनी ने दावा किया है इस स्मार्टफोन में लगातार 2 साल तक एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट दिया जाएगा इसका मुख्य कारण यह है कि यह स्मार्टफोन स्टॉक एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Additional features
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने गूगल असिस्टेंट के लिए एक डेडीकेटेड बटन दिया है।
उपलब्धता
यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है इस स्मार्टफोन की पहली सेल 17 मार्च 2021 से शुरू होगी।
Poco M3
सबसे पहले जान लेते हैं इस स्मार्टफोन के बॉक्स में क्या-क्या निकलता है।
Xiaomi कंपनी ने अपने Sub brand Poco कंपनी ने अपने Poco M3 स्मार्टफोन के बॉक्स में एक स्मार्टफोन के साथ 18 वाट का फास्ट चार्जर और टाइप सी की डाटा केबल भी मिलती है। और स्मार्टफोन की बॉडी को प्रोटेक्ट करने के लिए एक सिलिकॉन कवर भी दिया है। इन सबके अलावा बॉक्स में सिम इजेक्टर पिन और कुछ डाक्यूमेंट्स भी मिलते हैं।
अब इस स्मार्टफोन के ऊपरी ढांचे के बारे में जान लेते हैं।
Poco M3 में Xiaomi कंपनी ने 6.53 इंच की आईपीएस एलइडी डिस्पले दी है यह डिस्प्ले फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्मार्टफोन के दाएं ओर पावर बटन और वॉल्यूम अप एंड डाउन बटन मिलते हैं पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है इस फिंगरप्रिंट सेंसर की मदद से इस स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते हैं। तथा बाएं ओर सिम ट्रे मिलती है इस स्मार्टफोन में दो सिम के साथ-साथ एक मेमोरी कार्ड को भी लगा सकते हैं यह ट्रे ट्रिपल सिलौट के साथ आती है। तथा इस स्मार्टफोन में ऊपर की तरफ नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन 3.5 एमएम का ऑडियो जैक तथा स्पीकर ग्रिल और एक आईआर ब्लास्टर भी मिलता है। इस स्मार्टफोन के बॉटम में मेन माइक्रोफोन टाइप सी पोर्ट के पास ही इस स्मार्टफोन के प्राइमरी स्पीकर मिलते हैं। स्मार्टफोन के पीछे की तरफ कंपनी ने तीन कैमरे का सेटप दिया है। इनमें से मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और बाकी के दोनो ही कैमरे 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के हैं। और इन्हीं तीनों कैमरे के साथ ही फ्लैशलाइट भी दी है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया यह कैमरा वॉटर ड्रॉप नोच के साथ आता है।
अब Poco M3 स्मार्टफोन की अंदरूनी खूबियों के बारे में बात करते हैं।
Poco M3 स्मार्टफोन को कंपनी ने 6GB रैम के साथ 64GB तथा 128GB इंटरनल मेमोरी में लांच किया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर चलता है तथा इस स्मार्टफोन में Xiaomi कंपनी ने अपना खुद का यूजर इंटरफेस MIUI दिया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 6000 एमएएच की एक बड़ी बैटरी दी है। और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ ही बॉक्स में 18 वाट का फास्ट चार्जर दिया है। और यह स्मार्टफोन 18 वाट की ही फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है
अब Poco M3 स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में जान लेते हैं।
Xiaomi कंपनी ने Poco M3 स्मार्टफोन की कीमत 64GB इंटरनल मेमोरी में ₹10999 में लॉन्च हुआ है तथा 128GB इंटरनल मेमोरी में यह स्मार्टफोन ₹11999 में लॉन्च हुआ है
यह पहला स्मार्टफोन है जो 128GB इंटरनल मेमोरी में आता है और उसकी कीमत ₹11999 रखी गई है। यह बहुत ही जबरदस्त और बहुत ही अच्छा स्मार्टफोन है।
कौन सा स्मार्टफोन लेना चाहिए।
जिन लोगों को स्टॉक एंड्राइड पसंद हो उन लोगों को Motorola Moto G30 स्मार्टफोन लेना चाहिए। अगर सभी मायनों में देखा जाए तो Poco M3 स्मार्टफोन अच्छा है यही स्मार्टफोन लेना चाहिए।


0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.