Oppo F19 Pro+ 5G Vs Realme X7 5G
Oppo F19 Pro+ 5G
Key Highlights
In the Box :-) Handset + Charger + USB Type-C to Type A Cable + User Guide + Sim Tool
Display / Protection :-) 6.43" FHD+ Super AMOLED / Gorilla Glass 90Hz Refresh Rate
Rear Camera :-) 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera :-) 16MP
Fingerprint sensor :-) In Display
Slot :-) Hybrid
Battery :-) 4310mAh / With 50w Fast Charging Support
OS :-) Android 11
Processor :-) Media-Tek Dimensity 800U 5G Processor
RAM/ROM :-) 8GB/128GB
Price :-) 25,990/-
उपलब्धता और कीमत।
Oppo F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन की कीमत 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी में यह स्मार्टफोन ₹25990 का है। यह स्मार्टफोन Amazon पर लांच हुआ है।
Realme X7
Realme X7 स्मार्टफोन में कंपनी ने बहुत सारी खूबियांl दी है जैसे सबसे बड़ी खूबी यह स्मार्टफोन 5G स्मार्टफोन है क्योंकि कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Media Tek का Dimensity 800U 5G प्रोफ़ेसर का उपयोग किया है और भी जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।
What is inside the box Realme X7
Realme X7 स्मार्टफोन के साथ 50 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा और एक यूएसबी टाइप सी चार्जिंग डाटा केबल भी मिलेगी। Realme X7
स्मार्टफोन की बॉडी को प्रोटेक्ट करने के लिए Realme कंपनी ने सिलीकान का एक कवर भी दिया है तथा Realme X7 स्मार्टफोन के साथ कुछ डॉक्यूमेंट जैसे यूजर गाइड वारंटी कार्ड और एक सिम इजेक्टर टूल भी मिलता है। और इस स्मार्टफोन के साथ 3.5 एमएम का ऑडियो जैक डोंगल मिलता है इस डोंगल की मदद से उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन में टाइप सी पोर्ट मे ऑडियो डोंगल को लगाकर अपने यह फोन को कनेक्ट कर सकते हैं।
Realme X7 स्मार्टफोन की ऊपरी बनावट।
Realme X7 स्मार्टफोन में कंपनी ने सामने की ओर 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस Super AMOLED Display दी है। Realme X7 स्मार्टफोन का फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के अंदर दिया है इस फिंगरप्रिंट सेंसर की मदद से Realme X7 स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते हैं और यह फिंगरप्रिंट सेंसर बहुत ही तेज है। Realme X7 स्मार्टफोन के दाएं ओर पावर बटन मिलता है। Realme X7 स्मार्टफोन के बाए ओर वॉल्यूम अप और डाउन बटन मिलते हैं। स्मार्टफोन के बॉटम में सिम ट्रे मिलती है तथा स्मार्टफोन के ऊपर की ओर एक नॉइस कैंसिलेशन के लिए माइक ही मिलता है स्मार्टफोन में कोई 3.5 एमएम का ऑडियो जैक नहीं मिलता है तथा टाइप सी पोर्ट मिलता है और उसी के बगल में लगा हुआ Realme X7 स्मार्टफोन के प्राइमरी स्पीकर मिलते हैं। Realme X7 स्मार्टफोन के पीछे की ओर कंपनी ने ट्रिपल कैमरे का सेटअप क दिया है इन ट्रिपल कैमरे में से मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का है तथा दूसरा कैमरा जो वाइड एंगल के लिए है जो 8 मेगापिक्सल का है और 2 मेगापिक्सल का कैमरा depth के लिए है। Realme X7 स्मार्टफोन में कंपनी में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया है।
अब Realme X7 स्मार्टफोन के अनोखे फीचर के बारे में जानते हैं।
Realme X7 स्मार्टफोन में कंपनी ने Media Tek का Dimensity 800U 5G प्रोसेसर लगा कर दिया है यह प्रोसेसर बहुत ही अच्छा प्रोसेसर है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर चलता है तथा इस स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना खुद का यूजर इंटरफेस Realme UI दिया है। आने वाले समय में यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 पर अपडेट हो जाएगा तथा इसका यूजर इंटरफेस भी अपडेट हो जाएगा। Realme X7 स्मार्टफोन दो वेरियंट्स में लॉन्च किया है 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी मिलती है। तथा 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी मिलती है।
Battery and charging.
Realme X7 स्मार्ट फोन को पावर देने के लिए कंपनी ने 4300 एमएएच की एक बड़ी बैटरी दी है तथा इस बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ ही 50 वाट का फास्ट चार्जर की बॉक्स में ही दिया है।
उपलब्धता और कीमत।
Realme X7 स्मार्टफोन की कीमत 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी में यह स्मार्टफोन ₹21999 का है। तथा 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी में यह स्मार्टफोन ₹19999 का है।
कौन सा स्मार्टफोन खरीदना चाहिए।
जिन लोगों का बजट ₹22000 तक ही है वह लोग Realme X7 5G स्मार्टफोन को खरीदें और जो लोग और भी अधिक रुपए लगाकर ₹26000 कर सकते हैं तो वह लोग Oppo F19 Pro+ 5G स्मार्टफोन खरीदें। क्योंकि यह स्मार्टफोन और भी प्रीमियम है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.