Breaking

6/recent/ticker-posts

How to know how many SIM is Active from Your Aadhar card And other id TAFCOP Portal Hindi

How to use Tafcop Portal


How to know how many SIM is Active from Your Aadhar card And other id TAFCOP Portal Hindi


Tafcop Portal भारत दूरसंचार विभाग के द्वारा बनाया गया है जिसमें कोई भी उपयोग करना अपना मोबाइल नंबर डालकर तथा मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालकर जब भी उसमें लॉगिन करता है वहां उपयोगकर्ता यह जान पाता है कि उसकी id proof पर कितने सिम चलाई जा रही हैं उपयोगकर्ता यह पुष्टि कर पाता है कि उसकी id proof पर वर्तमान समय में कितनी सिम चल रही है। 

अगर फर्जी सिम चल रही हो तब क्या करें।


सबसे पहले उपयोग करता Tafcop Portal पर लॉगिन करें उसके बाद जो भी सिम वह उपयोग नहीं कर रहा है और वह उस सिम को डीएक्टिवेट करना चाहता है तो उस सिम पर क्लिक करें उसके बाद वहां पर तीन ऑप्शन आते हैं अगर वह सिर्फ आपके पास है और आप उसको नहीं चलाना चाहते हैं तो आप not required पर क्लिक करें अगर उपयोगकर्ता के पास वह सिम नहीं हो और उसने कभी उस सिम को खरीदा ही नहीं हो किसी दुकान वाले ने आपकी आईडी का दुरुपयोग किया हो फर्जी सिम किसी और को दे दी हो तो आपको this is not पर क्लिक करना है। 

इतना करने के बाद आपको रिपोर्ट पर क्लिक कर देना है कुछ समय बाद आपको एक ट्रैक नंबर दे दिया जाएगा जिससे आप यह पता लगा सकते हैं जो भी आपने सिम को बंद कराने की रिक्वेस्ट दी है उसका क्या स्टेटस है।

How to know how many SIM is Active from Your Aadhar card And another id TAFCOP Portal


How to know how many SIM is Active from Your Aadhar card And other id TAFCOP Portal YouTube

Post a Comment

0 Comments