Driverless Metro. ड्राइवरलेस मेट्रो।
भारत के अंदर पहली ड्राइवरलेस मेट्रो रेल सेवा को वर्तमान भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने 28 दिसंबर 2020 को हरी झंडी दिखा दी है। ड्राइवरलेस मेट्रो दिल्ली के अंदर कहां से कहां तक चलेगी और क्या-क्या नए बदलाव होंगे यह जानने के लिए पूरा पढ़ें।
28 दिसंबर 2020 को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने वर्तमान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो की सेवा दिल्ली की जनता के लिए शुरू कर दी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से बताया गया की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो मैजेंटा लाइन पर चलेगी। पहली ड्राइवरलेस मेट्रो जनकपुरी से बोटैनिकल गार्डन तक चलेगी। जनकपुरी से बोटैनिकल गार्डन तक का सफर 28 दिसंबर 2020 से दिल्ली की जनता ड्राइवरलेस मेट्रो द्वारा किया जाएगा। यह सफर 38 किलोमीटर का है। कह सकते हैं जनकपुरी से बोटैनिकल गार्डन की बीच की दूरी 38 Km है।
हालांकि वर्तमान समय में जो भी ड्राइवरलेस मेट्रो चलेगी उस मेट्रो में ड्राइवर तो रहेगा लेकिन वह कुछ भी नहीं करेगा ड्राइवर इस वजह से रहेगा क्योंकि शुरुआत के समय में अगर कुछ भी गड़बड़ी होती है तो ड्राइवर मेट्रो को मैनुअली कंट्रोल कर सकता है लेकिन जब आसानी से मेट्रो चल रही होगी तो उस मेट्रो को कंट्रोल रूम से ही कंट्रोल किया जाएगा जब यह टेस्टिंग फाइनली हो जाएगी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को भरोसा हो जाएगा कि उनकी मेट्रो ड्राइवर के बिना भी चल सकती है तब मेट्रो में कोई भी ड्राइवर नहीं जाएगा। और आने वाले समय में दिल्ली मेट्रो जिस भी फैक्ट्री में मेट्रो बनती है वहां ड्राइवरलेस मेट्रो की तरह ही मेट्रो बनाई जाएगी।
Delhi metro line.
दिल्ली में पहली मेट्रो लाइन रेड मेट्रो लाइन है। तथा वर्तमान में आठवीं मेट्रो लाइन को बनाया गया है।दिल्ली मेट्रो के अंदर 8 लाइन बनी हुई है इन 8 लाइनों पर मेट्रो चलती है। 8 लाइनों का नेटवर्क 300 किलोमीटर से भी ज्यादा का है तथा आने वाले समय में 60 किलोमीटर से भी ज्यादा का ट्रैक बनाने की तैयारी की जा रही है। और जो नया ट्रैक बनेगा उस पर भी ड्राइवरलेस मेट्रो हिना चलेगी क्योंकि नए ट्रैक को ड्राइवरलेस मेट्रो रेल के हिसाब से ही बनाया जाएगा। ऑनलाइन पर high-resolution वाले कैमरे लगाए जाएंगे और स्मार्ट सेंसर लगाए जाएंगे इसी के साथ साथ स्मार्ट सिग्नल भी लगाए जाएंगे जिनकी मदद से ड्राइवरलेस मेट्रो को जलाना और भी आसान हो जाएगा। वर्तमान की अगर बात की जाए तो ड्राइवरलेस मेट्रो केवल और केवल 7वी लाइन पर चलाई जा सकती है तथा अभी नई बनी आठवीं लाइन पर चलाई जा सकती है। सातवीं और आठवीं लाइन से बनी पहली लाइनों पर ड्राइवरलेस मेट्रो चलाना मुश्किल है क्योंकि बाकी के 5 ट्रैक उतने आधुनिक नहीं है जितने की यह दोनों ट्रैक्ट है और इन दोनों ट्रक से भी आधुनिक एक और नया ट्रैक जल्द ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन बनाएगा।
1. Red line Metro
2. Yellow line Metro
3. Greenline Metro
4. Violet line Metro
5. Magenta line Metro
6. Blue line Metro
7. Pink line Metro
8. Orange line Metro
9. Grey line under process Metro.
Underwater Metro.
हमारे वर्तमान के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि आने वाले समय में सभी शहरों में मेट्रो की सुविधा कराई जाएगी उन्होंने यह भी कहा है जिस शहर में ज्यादा पानी की मात्रा है वहां पर पानी के अंदर मेट्रो चलाई जाएगी अब आप समझ सकते हैं अपना भारत देश तकनीकी के मामले में इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.