Breaking

6/recent/ticker-posts

Government of India is change rules from 1 January 2021.

1 जनवरी 2020 से होंगे कुछ नए बदलाव।

भारत सरकार 1 जनवरी 2021 से अपने कुछ नियमों में बदलाव कर रही है उन बदलाव को भारत की जनता को जल्द से जल्द जरूर जान लेना चाहिए। इन सभी बदले नियमों को समय से जानने के लिए पूरा पढ़ें।

The government of India is changing rules from 1 January 2021. Indian government is introducing new rules from January 2020.


Government of India is change rules from 1 January 2021.


Fast tag.


1. 1 जनवरी 2020 से सभी वाहनों पर फास्ट टैग लगाना अनिवार्य है परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने 24 दिसंबर 2020 को अपने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था। कि सभी बहनों पर फास्ट टैग लगाना अनिवार्य है अगर फास्ट टैग नहीं लगा होगा तो गाड़ी पर जितना टोल लगता होगा उस टोल का दोगुना चार्ज देना होगा। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक फास्ट टैग का उपयोग नहीं किया है वो लोग अपने वाहन पर फास्ट टैग जरूर लगवा ले।

Contactless payment.


2. अभी तक जितने लोग भी अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करते थे वह लोग ₹2000 तक ही कॉन्टैक्टलेस कर सकते थे क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की लिमिट ₹2000 ही है। लेकिन 1 जनवरी 2021 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ₹2000 की लिमिट को हटाकर ₹5000 तक की लिमिट करने जा रही है। कॉन्टैक्टलेस पेमेंट में स्वाइप मशीन पर ग्राहक अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को रखकर पेमेंट को आसानी से कर देता है अब ग्राहकों को और भी सहूलियत भारतीय रिजर्व बैंक देने जा रही है क्योंकि कॉन्टैक्टलेस पेमेंट की लिमिट ₹2000 से ₹5000 1 जनवरी 2021 कर दी जाएगी।

Positive pay.


3. बैंक के जो ग्राहक अभी तक ₹50000 या ₹50000 से अधिक की राशि का लेन देन चेक द्वारा करते थे उन ग्राहकों के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 जनवरी 2021 से इन नियमों में बदलाव कर दिए हैं इस नियम का नाम पॉजिटिव पे रखा गया है इसके अंतर्गत अगर ग्राहक ₹50000 या ₹50000 से अधिक की राशि का लेनदेन चेक द्वारा करेगा तो उस ग्राहक को उस चेक की आगे की फोटो और पीछे की फोटो को बैंक के एप्लीकेशन पर अपलोड करनी होगी अपलोड करने के बाद बैंक के अधिकारी उस चेक को वेरीफाई करेंगे चेक को वेरीफाई करने के बाद ही उस चेक द्वारा लेनदेन हो सकता है। पॉजिटिव पे का नया नियम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों से हो रही धोखाधड़ी से बचने के लिए लेकर आई है। इस नए नियम से कुछ ग्राहकों को दो सहूलियत होगी कुछ ग्राहकों को तो फायदा होगा लेकिन कुछ ग्राहक पॉजिटिव पे के नए नियम से थोड़े परेशान रहेंगे हालांकि पॉजिटिव पे का नया नियम लोगों के हित में ही है तो ग्राहक धीरे-धीरे इस नियम को भी पालन करने लगेंगे।

WhatsApp.


4. 1 जनवरी 2021 से कुछ मोबाइल डिवाइस पर व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद हो जाएगा वो डिवाइस जो भी एंड्राइड 5.0 से कम पर चल रहे हैं। और आईओएस 9 से कम पर चल रहे हैं। अगर आपका भी स्मार्टफोनका सॉफ्टवेयर पुराना हो चुका है और आपको व्हाट्सएप का उपयोग करना है तो आप लोगों को एक नया स्मार्टफोन लेना होगा क्योंकि एंड्राइड का इतना पुराना सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं हो सकता है इस वजह से आपको एक नया स्मार्टफोन लेना होगा।

Goods service tax GST.


5. जीएसटी के नियमों में भी 1 जनवरी 2021 से बदलाव हो जाएंगे हालांकि इस नियम से आम जनता पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा जो बिजनेसमैन व्यापारी 5 करोड रुपए का टर्नओवर करते हैं उन लोगों को अब साल में 8 सेल्स रिटर्न भरने होंगे यही संख्या पहले 12 सेल्स रिटर्न की थी।

Post a Comment

0 Comments